Lockdown : Maharashtra में 20 April से उद्योग-धंधों को छूट, CM Uddhav ने किया ऐलान | वनइंडिया हिंदी

2020-04-19 887

In Maharashtra, the most affected state of the global pandemic corona virus, the number of infected people is increasing rapidly. The Uddhav Thackeray government of the state is doing everything possible to tackle the corona virus. In a video press conference on Sunday, Chief Minister Uddhav Thackeray said that testing has been extended in the state and some are starting financial operations from tomorrow (Monday). Let us know that in Maharashtra the number of corona positive patients has crossed 3500, in Mumbai alone more than 2000 positive cases have been confirmed.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। रविवार को एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है और कल (सोमवार) से कुछ वित्तीय कामकाज शुरू कर रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3500 के पार जा चुका है, अकेले मुंबई में ही 2000 से ज्यादा पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है।

#Coronavirus #MaharashtraLockdown #UddhavThackrey

Videos similaires